
My rating: 4 of 5 stars
[YouTube- Mann Aangan । मन आँगन by garima verma ]
आँगन, घर का वो सजीव हिस्सा जो हमेशा लोगों से खिलखिलाता रहता हैं. इस किताब मे जो स्टोरीज हैं वो एक दूसरे पे डिपेंडेंट नहीं है लेकिन कनेक्टेड जरूर हैं , काफी कैरक्टर्स वही रहते है, मुझे लगा की ऑथर ने एक घर की कहानी को इस किताब के माध्यम से बताया है. कहानिया अच्छी हैं. होली, पूजा, सेलेब्रेशन्स, शादी - ब्याह की रस्मे , जनम - मृत्यु के संस्कार सभी एक आंगन में ही होते हैं और सभी कहानिया उन्ही से रिलेटेड हैं और मैं इन कहानियों से कनेक्ट कर पाया.
View all my reviews
No comments:
Post a Comment