मैं पाकिस्तान में भारत का जासूस था – मोहनलाल भास्कर


मैं पाकिस्तान में भारत का जासूस था – मोहनलाल भास्कर , जासूसी को लेकर विश्व की विभिन्न भाषाओँ में अनेक सत्यकथाए लिखी गई हैं, जिनमे मोहनलाल भास्कर नामक भारतीय जासूस द्वारा लिखित अपनी इस आपबीती का एक अलग स्थान है |इसमें 1965 के भारत-पाक युध्ह के दौरान उसके पाकिस्तान-प्रवेश, मित्रघात के कारण उसकी गिरफ़्तारी और लम्बी जेल-यातना का यथातथ्य चित्रण हुआ है|

No comments:

Post a Comment

Review: Why Workplace Wellbeing Matters: The Science Behind Employee Happiness and Organizational Performance

Why Workplace Wellbeing Matters: The Science Behind Employee Happiness and Organizational Performance by Jan-Emmanuel De Neve...

Popular posts