
My rating: 4 of 5 stars
[YouTube- Mann Aangan । मन आँगन by garima verma ]
आँगन, घर का वो सजीव हिस्सा जो हमेशा लोगों से खिलखिलाता रहता हैं. इस किताब मे जो स्टोरीज हैं वो एक दूसरे पे डिपेंडेंट नहीं है लेकिन कनेक्टेड जरूर हैं , काफी कैरक्टर्स वही रहते है, मुझे लगा की ऑथर ने एक घर की कहानी को इस किताब के माध्यम से बताया है. कहानिया अच्छी हैं. होली, पूजा, सेलेब्रेशन्स, शादी - ब्याह की रस्मे , जनम - मृत्यु के संस्कार सभी एक आंगन में ही होते हैं और सभी कहानिया उन्ही से रिलेटेड हैं और मैं इन कहानियों से कनेक्ट कर पाया.
View all my reviews